रामनगर में तेज बारिश के बाद बरसात किनारे उफान पर

रामनगर में तेज बारिश के बाद बरसात किनारे उफान पर बैरागढ़ बरसाती नाले में वही एक कार पनोद ओर धनगढ़ी बरसाती नाला भी उफान पर वाहनों की लगी लंबी कतार।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। रामनगर जिला नैनीताल
आपको बता दें कि रामनगर शहर एवं आसपास के इलाकों में बुधवार की शाम अचानक हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद एक बार फिर सभी बरसाती नाले उफान पर आ गए जिस कारण कई जगह पर जहां एक और लोगों का आपस में संपर्क कट गया तो वही बरसाती नालों में पानी अधिक होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
तो वही रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर स्थित बेलगढ़ नाला भी अचानक उफान पर आने के बाद इस गाने में नाला पार करने के दौरान एक कार पलट गई हालांकि कार चालक में वाहन से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई मामले में एसडीएम प्रमोद कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि पनोद एवं धनगढ़ी बरसात है नाले में भी पानी अत्यधिक होने के कारण और इन नालों में मलवा आने के कारण दोनों स्थानों पर स्थित नालों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है तथा सभी वाहनों को गर्जिया के समीप रोक दिया गयाहै उन्होंने बताया कि मौके पर टीमों को भेजने के साथ ही जेसीबी मशीन भी भेज दी गई है तथा उन्होंने सभी लोगों से बारिश के दौरान नदी नाले पर न करने की अपील की है।