छात्र ज्ञान और अनुभव संपन्न प्राध्यापकों का लाभ लें : मैठाणी

दीक्षारंभ
छात्र ज्ञान और अनुभव संपन्न प्राध्यापकों का लाभ ले: मैठाणी
रिपोर्ट विनोद गंगोटी।
हमारे पास आठ संकाय,ज्ञान और अनुभव से संपन्न प्राध्यापक हैं,नव प्रवेशित छात्रों को इसका लाभ लेना चाहिए।यह विचार डॉ यू सी मैठाणी प्रभारी प्राचार्य ने आज कॉलेज दीक्षारम्भ दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
रूसा सभागार में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि सभी छात्रों की कॉलेज ड्रेस और विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 75% उपस्थिति अनिवार्य है। वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ राजपाल रावत ने छात्रों को कॉलेज आने के लिए प्रेरित करते हुए ज्ञान की पिपाशा शांत करने का वचन दिया। कला संकाय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ सुधारानी ने नव प्रवेशित छात्रों के साथ एन ई पी के पाठ्यक्रमानुसार विषयों के चयन की प्रक्रिया को साझा किया ।
बी सी ए के विभाग प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार ने छात्रों को आस्वस्थ किया कि सभी को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा जिससे कि वह इसका उपयोग सामाजिक हित में कर सके। जंतु विज्ञान प्रभारी डॉ बी पी पोखरियाल ने उपस्थित छात्रों को रैगिंग के दुष्परिणामों को समझाते हुए कहा कि कोई भी छात्र लिंग, जाति, धर्म तथा रंग के आधार पर किसी से भेद ना करें।
पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने कहा कि विषयों के अध्ययन के अलावा सभी अन्य प्रकार की गतिविधियां और गणवेश आपके व्यक्तित्व को निखारता है इसलिये सभी छात्रों को दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता के कार्यक्षेत्र पर भी प्रकाश डाला। हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ जितेंद्र नौटियाल ने जीवन में सफलता के लिए सी 3 पी2 फार्मूला सुझाया।
कॉलेज अंतरिक्ष शिकायत प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ नताशा ने छात्राओं की अच्छी उपस्थित पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोई भी लड़की किसी भी तरह की शिकायत निडर होकर उनके समक्ष रख सकती है। उन्होंने “मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं।… कविता की पंक्तियां भी सुनाई। मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डॉ रंजीता जौहरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इससे पूर्व इंडक्शन कार्यक्रम के स्वागत से लेकर समापन तक पर्यटन अध्ययन विभाग के प्रभारी डॉ संजय महर ने शेरो-शायरी एवं कविताओं के माध्यम से बेहतरीन संचालन कर विशेष ध्यान आकृष्ट किया किया। उन्होंने मैं एक महाविद्यालय हूं …..कविता भी पढ़कर सुनाई इसके साथ ही इंडक्शन कार्यक्रम का समापन हो गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आराधना सक्सैना, डॉ हिमांशु जोशी, डॉ संजय कुमार ,डॉ कमल कुमार बिष्ट, डॉ मनोज फोन्दणी, डॉ नुपुर गर्ग शिक्षणेत्तर कर्मचारी विशाल त्यागी, अजय, भूपेंद्र,शीशपाल एवंअन्य कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं विशेष तौर पर मौजूद रहे।