उत्तराखंड

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, नैनीताल जिले में 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, भाजपा और कांग्रेस ने किया जीत का दावा

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, नैनीताल जिले में 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, भाजपा और कांग्रेस ने किया जीत का दावा।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआं –उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है जहां सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां कर ली है. बात नैनीताल जनपद की करें तो आज हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर और कोटाबाग विकासखंड अंतर्गत मतदान हो रहे हैं. चार विकासखंड अंतर्गत 522 मतदान स्थान बनाए गए हैं जहां भारी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं।

मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को गांव की सरकार चुनने का मौका मिला है. मतदाताओं का कहना है कि गांव की सरकार अच्छी होगी तो गांव में विकास होगा और गांव की विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए नैनीताल जनपद के चार विकासखंडों के 2,89,885 मतदाता 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे इसमें महिला मतदाता 1,40,911 और 1,48,910 पुरुष वोटर हैं। वही बात करें राजनीतिक की तो सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

इधर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है उन्होंने सभी मतदाताओं और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को बधाई दी है।वही कांग्रेस नेता नन्दन दुर्गापाल ने कहा कि क्षेत्र प्रदेश में बदलाव की लहर है प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है जिसकी शुरुआत इस पंचायत चुनाव से होगी उन्होंने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button