वर्ष 2013 की आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांन्ति हेतु के लिए श्री केदारनाथ धाम में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

वर्ष 2013 की आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांन्ति हेतु के लिए श्री केदारनाथ धाम में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
हरीश चन्द्र
खबर है केदारनाथ धाम से आपको बता दे कि वर्ष 2013 की आपदा में दिवंगत हुए पुण्य आत्माओं की शान्ति के लिए श्री केदारनाथ धाम में श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ चल रहा हैं जिसमें रविवार को कथा के तीसरे दिन श्री केदार सभा अध्यक्ष पं राजकुमार तिवारी ने उन सभी देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों व केदारघाटी के लोगों जिन्होंने उस प्रलयंकरी आपदा में अपने प्राण गंवाए उन सभी के निमित्त तर्पण दिया,बता दे कि इस साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आज तीसरा दिन है जहां एक तरफ लोगों की भीड़ इस आयोजन में बढ़ चढ़कर आ रही है। वहीं वो लोग भी पंच पूजा में शामिल हो रहे हैं जिन्होंने 2013 की आपदा में अपनों को खोया है।कथा ब्यास आचार्य स्वयंवर सेमवाल व मंडपाचार्य अरूण शुक्ला की बेद ध्वनियों से पूरी केदारपुरी गुंजायमान है।
वही केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति के सदस्य विनीत पोस्ती ने बताया कि यह श्री केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा में दिवंगत हुये आत्माओं की शाति के लिए यह श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी देश विदेश व तीर्थ यात्री भी बढचढ कर शामिल हो रहे है उन्होंने सभी का केदारपुरी में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
इस मौके पर मुख्य यजमान केदार सभा के अध्यक्ष पं राजकुमार तिवारी, उपाध्यक्ष विष्णु कान्त कुर्मांचली, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी, मंत्री अंकित सेमवाल, बद्री केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, तेज प्रकाश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष पं प्रवीण चंद्र तिवारी, मंदिर के पुजारी बागेश लिंग व समस्त मन्दिर समिति के पदाधिकारी व कर्मचारी तीर्थ श्रद्धालु मौजूद रहे।
केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति के सदस्य विनीत पोस्ती