क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार कमल भंडारी ने किया शक्तिप्रदर्शन, झोंकी ताकत, जनता से मांगा आशीर्वाद,जीत का किया दावा

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार कमल भंडारी ने किया शक्तिप्रदर्शन, झोंकी ताकत, जनता से मांगा आशीर्वाद,जीत का किया दावा।
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआ हल्दूचौड स्थित ग्राम पंचायत दुम्काबंगर बच्चीधर्मा से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार कमल भंडारी ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत के दुम्का बांगर ,बच्चीधर्मा, गोपीपुरम, सिंगल फॉर्म सहित कई क्षेत्रों में बाइक एवं पदयात्रा निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही क्षेत्र की जनता से वोट भी मांगें।
इस मौके पर कमल भंडारी ने अपनी जीत का दावा करते हुए जनता की समस्याओं को दूर करने का वादा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज शक्ति प्रदर्शन जिस तरह से जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिला है उसे लगता है कि उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क, बिजली उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिले उसके लिए निजी संस्थानों से मिलकर रोजगार दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 28 जूलाई को मतदान के रूप में जनता आशीर्वाद मिला तो वे क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे और सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे।इस दौरान उन्होंने लगभग आधा दर्जन क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क किया साथ ही अपने पक्ष में वोट की अपील की।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्णानंद, देवी दत्त भट्ट,गोपाल दत्त कांडपाल , चिंतामणि जोशी ,लक्ष्मी दत्त पंडा , लीलाधर पांडे ,गणेश दत्त भट्ट , रमेश भट्ट (रामा), बंशीधर भट्ट ,लीलाधर पांडे , उमेश चंद फुलारा,नवीन चंद्र जोशी , आनंद बल्लभ पांडे , शेखर भट्ट , जीवनचंद भट्ट ,नवीन कांडपाल , हरिश्चंद्र भट्ट ,मोहन चंद भट्ट , गोपाल दत्त भट्ट , दिनेश चंद्र जोशी , केदारनाथ जोशी, दीपचंद आंदोला, बंशीधर जोशी , जीवनचंद जोशी ,विनोद कांडपाल , महेश चंद्र जोशी, धीरज फुलारा, रमेश जोशी, हैम जोशी, श्याम दत्त, जामुन दत्त भट्ट ,महेश चंद कोटिया, रमेश चंद कोटिया, रमेश चंद्र फुलारा , विनोद फुलारा ,ललित भट्ट , बसंत भट्ट , पीयूष भट्ट , कैलाश भट्ट , महेश सेल्वासी , हरीश भट्ट, गणेश फुलारा , रमेश जॉनी ,जगदीश भट्ट, जगदीश जोशी, खेमानंद फुलारा, नंदा वल्लभ पांडा, महेश फुलारा ,गिरीश जोशी ,हरीश भट्ट, भैरव दत्त फुलारा, प्रकाश फुलारा, राजेश फुलारा, बुद्धि बल्लभ नैनवाल, हेमचंद बेलवाल ,अनिल बेलवाल, महेश जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, पंकज भट्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।