16 ग्राम सभाओं के 32000 मतदाता तय करेंगे जग्गी बंगर का जिला पंचायत सदस्य

16 ग्राम सभाओं के 32000 मतदाता तय करेंगे जग्गी बंगर का जिला पंचायत सदस्य।
28जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत।
निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश की पत्नी दीपा चंदोला का खुलकर समर्थन करने से विधायक की प्रतिष्ठा भी है दाव पर।
हल्दूचौड़।
जनपद नैनीताल की 22 जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर 3 प्रत्याशी चुनावी समर पर हैं तीनों ने ही पूरी ताकत झोंक दी है फिलहाल ऊंट किस करवट बैठेगा इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी इधर इस सीट पर 16 ग्राम सभाओं के 32000 मतदाता जिला पंचायत सदस्य का चयन करेंगे।
इस सीट पर हो रहे चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूर्व में जिलापंचायत सदस्य रही किरण जोशी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की पत्नी दीपा चंदोला तथा वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व में भाजपा की मंडल उपाध्यक्ष रही विमला चंदोला (बबीता) के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला है, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की पत्नी दीपा चंदोला को खुलकर चुनाव लड़ाने से उक्त सीट से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य का प्रतिनिधित्व कर चुके और वर्तमान में विधायक का दावित्व निभा रहे विधायक डाक्टर मोहन सिंह बिष्ट की प्रतिष्ठा का सवाल भी बन चुकी है। 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट अंतर्गत 16 ग्राम सभा आती है जिसमें पश्चिमी क्षेत्र की बमेटा बंगर केशव, बमेटा बंगर खीमा, गंगापुर , जग्गी बंगर, जयपुरबीसा , जयपुर खीमा, तथा पदमपुर देवलिया शामिल है जबकि पूर्व दिशा में बच्ची धर्मा दौलिया ,दीना, जग्गी दुर्गापालपुर परमा खड़कपुर, किशनपुर सकुलिया, हाथीखाल तथा हरिपुर पूर्णानंद ग्राम सभा शामिल है 16 ग्रामसभाओं के लगभग 32000 मतदाता इस सीट पर बताए जा रहे हैं हालांकि चुनाव में मतदाताओं में कोई विशेष उत्साह नहीं देखा जा रहा है ऐसे में मतदान का प्रतिशत कम होने की भी संभावना है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री किरण जोशी पूर्व में भी उक्त सीट से प्रतिनिधित्व कर चुकी है और उनके पति भी निवर्तमान प्रधान और कांग्रेस के मझे हुए नेता हैं और वर्तमान में कांग्रेस में देखी जा रही एकजुटता के लिहाज से वे मुकाबले में मजबूत दिखाई दे रही हैं दूसरी दीपा चंदोला जिन्हें स्थानीय विधायक खुलकर चुनाव लड़ा रहे हैं और उनके पति निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला भी अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर मुकाबले को रोचक बना रहे हैं वहीं भाजपा नेत्री बिमला चंदोला ने भी अपने समर्थकों की बदौलत किरण जोशी तथा दीपा चंदोला को कड़ी चुनौती दे रखी है विमला चंदोला के साथ हिंदूवादी नेता कमल मुनि भाजपा के कद्दावर नेता संगठन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके राज्य आंदोलनकारी उमेश शर्मा समेत भाजपा से जुड़ी महिलाओं की टीम है जिसके चलते वह राजनीतिक अनुभव के मामले में बेहद मजबूत नजर आ रही हैं, ऐसे में इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा लेकिन यह चुनाव स्थानीय विधायक के लिए जरूर प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है।
कुल मिलकर मतदान तिथि नजदीक आते ही अब चुनावी रणभूमि भी पूरी तरह तैयार हो गई है,खासकर जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट में विधायक के पसंदीदा प्रत्याशी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की पत्नी दीपा चंदोला के खिलाफ वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व मंडल उपाध्यक्ष बिमला चंदोला के ताल ठोकने के बाद से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है , क्षेत्रीय विधायक के पसंदीदा प्रत्याशी दीपा चंदोला को चुनाव चिन्ह “कप प्लेट” मिला है तो वही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरी भाजपा नेत्री बिमला चंदोला को कलम दवात चुनाव चिन्ह दिया गया है।
इधर कांग्रेस समर्थित किरण जोशी उगता सूरज चुनाव निशान के साथ मैदान में उतरी है,लिहाजा अब पूरे चुनावी क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि मतदाता ‘कप प्लेट’ में चाय पियेंगे या कलम दवात से अपना भविष्य संवारेंगे या उगते सूरज को प्रणाम कर अपना पंचवर्षीय विकास तय करेंगे, भाजपा द्वारा उक्त सीट से अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने से दो गुटों में बंटी भाजपा में जहां क्षेत्रीय विधायक और उनके समर्थक दीपा चंदोला के चुनाव निशान कप प्लेट चुनाव चिन्ह से नई इबारत लिखने की बात कह रहे हैं वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राज्य आंदोलनकारी उमेश शर्मा और भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हिंदूवादी नेता कमल मुनि निवर्तमान ब्लाक प्रमुख रूपा देवी के अलावा भाजपा संगठन से जुड़ी मातृशक्ति के खुलकर कलम दवात के निशान को लेकर चुनाव मैदान में उतरी भाजपा नेत्री बिमला चंदोला के समर्थन में आ जाने से मुकाबका बेहद रोचक और दिलचस्प हो गया है।
कुल मिलकर इस त्रिकोणीय सियासी द्वंद में मतदाता किस भरोसा जताएंगे यह तो नहीं कहा जा सकता किंतु भाजपा से जुड़े दो प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने से दो धड़ों में बंटी भाजपा और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा समेत वर्तमान में एकजुट हुई कांग्रेस के खुलकर चुनाव लड़ाए जाने से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर जोशी की पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरण जोशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रही है।
हालांकि 22 जग्गी बंगर की जिला पंचायत सीट किसके माथे का ताज बनेगी यह तो मतगणना पर पता चलेगा, लेकिन भाजपा नेत्री बिमला चंदोला की दावेदारी ने इस चुनाव को नए मोड़ पर पहुंचा दिया है, यहां भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी न उतारने के चलते कार्यकर्ता भी स्वतंत्र दिख रहे हैं, चर्चा यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी के दो धड़ों में बंटने के चलते कुछ कार्यकर्ता व्यक्तिगत संबंधों को निभाते हुए कांग्रेस पृष्ठभूमि की उम्मीदवार किरण जोशी को चुनाव लड़ाने में जुटे है सोशल मीडिया में इसकी बानगी भी देखी जा सकती है।
जिला पंचायत सीट के चुनाव के इस द्वंद में मतदाताओं को भी बदला लेने का मौका मिला हुआ है लिहाजा स्थानीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के प्रति नाराजगी की खबरे भी लगातार सामने आ रही है जाहिर सी बात है कि सत्ता के साढ़े तीन साल होने के बाद उम्मीदें पूरी ना होने पर सत्ता की एंटी इनकंबेंसी भी इस चुनाव में प्रभाव डाल सकती हैं।
कुल मिलकर पूर्व में डॉक्टर मोहन बिष्ट के इस सीट से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के उनके विधायक बन जाने से वीआईपी सीट मानी जाने वाली इस सीट पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की धर्मपत्नी दीपा चंदोला तथा भाजपा कार्यकर्ती बिमला देवी (बबीता) चुनावी मैदान में है।
इस सीट पर जो संभावना बताई जा रही है उसके मुताबिक जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जाएगी यह चुनाव बेहद दिलचस्प और रोमांचक बनता चला जाएगा ऐसे में टीम मैनेजमेंट बहुत कुछ मायने रखेगा।