बडासू व शेरसी में दिखी ग्रामीण एकता: बिमला देवी और पिंकी देवी निर्विरोध चुनी गईं प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य

ग्राम प्रधान बडासू व क्षेत्र पंचायत शेरसी बडासू से प्रधान बिमला देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंकी देवी बनी निर्विरोध प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्रामीणों की दिखी एकता
हरीश चन्द्र
आपको बता दे कि उत्तराखंड में त्रिस्तीय चुनाव को होने में मात्र चंद दिनों का समय बचा हुआ है ऐसे में इस बार केदारघाटी व रुद्रप्रयाग जिले में विभिन्न क्षेत्रो से प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध बनते जा रहे है ।
वही विकासखंड ऊखीमठ में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बडासू शेरसी खोली तरसाली की जनता द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पिंकी देवी को निर्विरोध चुना गया साथ ही ग्राम बडासू तरसाली के ग्रामीणों द्वारा प्रधान पद पर बिमला देवी को निर्विरोध बनाया गया बता दे कि दोनों निर्विरोध जनप्रतिनिधियों को समस्त ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं के साथ बधाई व शुभकामनायें दी गई ।
वही क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंकी देवी द्वारा समस्त बडासू, खोली तरसाली, शेरसी के हर एक आम जन मानस व ग्रमीणों का कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनके द्वारा हमेशा गांव क्षेत्र की छोटी बडी समस्याओं के लिए हमेशा आगे रहेगी बताया कि उनका हमेशा एक प्रयास रहेगा क्षेत्र का विकास वही ग्राम प्रधान बिमला देवी द्वारा समस्त बडासू, तरसाली, के हर एक आम जनमानस व ग्रमीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनके द्वारा हमेशा गांव क्षेत्र की छोटी बडी समस्याओं के लिए हमेशा आगे रहेगी।
बताया कि उनका हमेशा एक प्रयास रहेगा क्षेत्र का विकास बता दे कि दोनों नव निर्वाचित जन प्रतिधिनियों को ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से सम्मानित किया गया इस दौरान पूर्व प्रधान महिपाल सिंह रावत, मुकेश रावत, भगत सिंह राणा, गोविन्द सिंह राणा, गब्बर सिंह रावत, दिलबर सिंह पंवार, विजय सिंह रावत, मदन राणा, प्रमोद नौटियाल, मोहित आदि समस्त ग्रामवासी व महिला मंगलदल मौजूद रहें