डुंगर सेमला-पठाली से प्रदीप त्रिवेदी ने ठोकी क्षेत्र पंचायत सदस्य की ताल, 15 वर्षों से निभा रहे समाजसेवा का धर्म

भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रदीप त्रिवेदी ने ठोकी क्षेत्र पंचायत सदस्य की ताल डुंगर सेमला व पठाली से लडेगे चुनाव
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे कि इसबार के त्रिस्तीय पंचायती चुनाव में केदारघाटी से कई युवा चेहरे सामने आये है वही क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए डुगर सेमला पठाली से भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, नव युव मंगल दल अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने भी अपनी दावेदारी पेश कर ली है अगर प्रदीप त्रिवेदी की बात करे तो व विगत 15 सालों से क्षेत्र में लगातार समाजसेवी का काम कर रहे है साथ ही क्षेत्र की छोटी बडी समस्याओ के समाधान के लिए सरकार व शाशन प्रशासन के बीच जाते रहते है ऐसे में उनकी दावेदारी अहम लग रही है वही क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि उनके द्वारा विगत 15 सालो से क्षेत्र में जनता के बीच समाजसेवी का किया जा रहा है ।
जिसमें उनके द्वारा क्षेत्र की ग्रामीणों की वृद्धा पेनशन, विधवा पेनशन, दिव्यांग पेनशन, व हर एक सरकारी काम काजों को किया गया है फिर चाहिए डुगर सेमला मोटर मार्ग की सुधारीकरण हो वही त्रिवेदी द्वारा कहा गया कि उनका हमेशा एक प्रयास रहेगा कि क्षेत्र का विकास हो और सरकारी की योजनाओं का एक एक परिवार को लाभ मिले साथ ही सरकार की योजनाओं को एक एक परिवार तक पहुचाना बता दे कि प्रत्याशी प्रदीप त्रिवेदी व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में जन सम्पर्क और भ्रमण का कार्य गतिमान है।