डॉ० डी० सी० पसबोला को मिली मानद प्रोफेसरशिप (Honorary Professorship) की उपाधि

डॉ० डी० सी० पसबोला को मिली मानद प्रोफेसरशिप (Honorary Professorship) की उपाधि।
आयुर्वेद, योग एवं ध्यान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के लिए नामित होने पर मिला सम्मान।
देहरादून: 11-जुलाई-2025, शुक्रवार। एजुब्रिज इंडिया के सहयोग से स्मार्टोक्रेब एजुकेशन, मुंबई महाराष्ट्र द्वारा डॉ० डी० सी० पसबोला को मानद प्रोफेसरशिप (Honorary Professorship) के लिए नामित किया गया। तत्पश्चात डॉ० डी० सी० पसबोला को यह उपाधि प्रदान की गयी।
डॉ० पसबोला को यह सम्मान जो आयुर्वेद योग एवं ध्यान के अध्ययन के पश्चात आयुर्वेद स्नातक एवं योग डिप्लोमा एवं ध्यान (मेडिटेशन) सर्टिफिकेट जैसी कई उपाधियां प्राप्त की गयी तथा अपने इन विषयों के ज्ञान से ही स्वस्थ एवं रोगियों को उचित चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया।
साथ ही आयुर्वेद विभाग के मीडिया प्रभारी के रूप आयुर्वेद एवं योग का मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य डिजिटल माध्यमों से जागरूकता फैलाते हुए उत्कृष्ट तरीके प्रचार प्रसार करते हुए घर- घर आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद, करो योग रहो निरोग, एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रम चलाए गए। साथ विभागीय आयुर्वेद एवं योग की गतिविधियों प्रचार प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाकर आयुर्वेदिक विभाग का नाम समय-समय पर रोशन किया।
आयुर्वेद एवं योग को बुलन्दियो तक पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया गया। इस प्रकार से सुदीर्घ काल तक आयुर्वेद एवं योग का समुचित प्रयोग एवं प्रचार प्रसार किया। इस प्रकार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने कारण डॉ० पसबोला को यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। जो कि आयुर्वेद विभाग के लिए भी गर्व की बात है।
इस उपलब्धि पर डॉ० पसबोला को सभी शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की जा रही हैं।
नोट:- डॉ० डी० सी० पसबोला आयुष विभाग उत्तराखंड के अन्तर्गत जिला देहरादून में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी (मेडिकल आफिसर) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें 21 वर्षों का आयुर्वेद चिकित्सा का अनुभव तो है ही, साथ ही इतने ही वर्षों का योग, प्राणायाम एवं ध्यान का भी अनुभव प्राप्त है। साथ ही वे काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी, उत्तर प्रदेश से आयुर्वेद, योग एवं ध्यान के क्षेत्र में मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त हैं। इस प्रकार से उनके द्वारा आयुर्वेद एवं योग के द्वारा स्वस्थ के स्वास्थ्य की रक्षा एवं रोगियों के रोगों में प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है।