भवाली में 15 NDRF टीम ने मां के नाम पर लगाए पेड़, वृक्षारोपण अभियान में ग्रामीणों की सहभागिता

संवाददाता एल डी पालीवाल
स्थान भवाली नैनीताल
15 NDRF टीम भवाली द्वारा ” एक पेड़ मां के नाम ” मुहिम के तहत आयोजित किया गया बृहद वृक्षारोपण अभियान।
जिला नैनीताल के भवाली फॉरेस्ट रेंज में 15 एनडीआरएफ की टीम,फॉरेस्ट विभाग भवाली एवं ग्रामीणों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत बृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया ।
इस दौरान टीम एनडीआरफ भवाली द्वारा वन विभाग भवाली एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर नींबू, देवद्वार,माल्टा, आडू ,और ओक के पौधों का रोपण किया गया।
इस अभियान की औपचारिक शुरुआत वन विभाग नैनीताल के श्री बीजू लाल टी आर (CFO) दक्षिणी कुमाऊं, के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण के साथ-साथ आरोपित पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के बारे में दिशा निर्देश दिए गए । इस मुहिम के तहत टीम के सभी सदस्यों द्वारा अपनी अपनी मां के नाम पेड़ लगाया गया ।
इस अवसर पर बीजू लाल टी आर (CFO) दक्षिणी कुमाऊं, चंद्र शेखर जोशी (DFO) नैनीताल, विजय मिलकनी ( रेंजर ) टीम 15 NDRF के इंस्पेक्टर तिरेपन सिंह रावत ,एनडीआरएफ टीम के सदस्य, वन विभाग टीम के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।