एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बड़कोट वन रेंज में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
Plantation program organized in Barkot forest range under Ek Ped Maa Ke Naam campaign

रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट/डोईवाला : बड़कोट वन रेंज परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वन कर्मियों द्वारा फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।
बता दे लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है जिस पर आज बड़कोट रेंज अंतर्गत भट्ट नगरी रानीपोखरी में वन रेंज अधिकारी धीरज रावत के साथ अन्य वन रेंज कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। वन रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए प्रत्येक देशवासी को अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
वन बीट अधिकारी अभिषेक राठौर ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी हो गया है वृक्षों की संख्या जितनी ज्यादा बढ़ेगी लोगों को उतनी ही गर्मी से राहत मिलेगी।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी धीरज सिंह रावत, बड़कोट बीट अधिकारी अभिषेक राठौर, प्रियंका रावत, मुकेश सजवान, महावीर रावत, कंचन, अखिलेश नौटियाल, राजेंद्र तनवार व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।