चुनावी रणभूमि में उतरे उमेंद्र सिंह रमोला, त्रियुगीनारायण सीट पर टिकी सबकी नजर

जिला पंचायत वार्ड नम्बर एक 01 त्रियुगीनारायण सीट से जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी पेश की पूर्व प्रधान उमेन्द्र सिंह रमोला ने इस सीट पर है सबकी नजर
हरीश चन्द्र
खबर है केदारघाटी से आपको बता दे उत्तराखंड व केदारघाटी में चुनावी महोत्सव का आगाज चल रहा है ऐसे में इस बार केदारघाटी की जिला पंचायत वार्ड 01 त्रियुगीनारायण होड सीट मानी जा रही है ऐसे में पूर्व प्रधान जामू व नागताल महोत्सव केदारघाटी के अध्यक्ष उमेन्द्र सिंह रमोला ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है बता दे कि उमेन्द्र सिंह रमोला एक बार ग्राम पंचायत जामू के पूर्व प्रधान भी रह चुके है साथ ही नागताल महोत्सव समिति केदार घाटी के अध्यक्ष पद पर भी काम कर चुके है ऐसे में उन्होंने ने त्रियुगीनारायण अहम सीट से जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी के साथ रणभूमि में उतर गये है वही पूर्व प्रधान उमेन्द्र सिंह रमोला ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 15 या 20 सालों से क्षेत्र व ग्राम वासियो की समस्या व सुख दुख में व साथ देते आ रहे है।
यही नही उमेन्द्र सिंह रमोला एक बार ग्राम पंचायत जामू के प्रधान पद पर भी रह चुके है साथ ही उनके द्वारा नागताल महोत्सव समिति के अध्यक्ष पद पर रहकर गावं में बिशम परिस्थिति में बतौर अध्यक्ष धार्मिक मेला का भी आयोजन किया गया है वही जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान और अध्यक्ष ने बताया कि उनका प्रयास हमेशा एक ही रहेगा कि व ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों को लेकर व क्षेत्र की हर एक आम जनमानस की छोटी बडी समस्याओ को लेकर हमेशा आगे रहेगे साथ ही खासखर गरीब तपके के परिवारों को सरकार की योजनाओं लाभ मिलना का प्रयास उनके द्वारा रहेगा बता दे कि जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमेन्द्र सिंह रमोला को क्षेत्र व ग्राम की और से बढचढ कर समर्थन मिल रहा है जबकि भाजपा काग्रेस दोनो राष्ट्रीय पार्टीयों के प्रत्याशी भी मैदान में खडे है