जग्गी बगवान व बेडूला की निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी संगीता देवी

जग्गी बगवान व बेडूला की निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी संगीता देवी
हरीश चन्द्र
खबर है रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे आगामी 24 जुलाई को त्रिस्तीय पंचायत चुनाव होने है ऐसे में पहाड की नारी सब पर भारी पड रही है बता दे कि इस बार के पंचायती चुनाव में केदारघाटी में ज्यादातर क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों को ग्रामीणों द्वारा निर्विरोध बनाया जा रहा है वही ग्राम जग्गीबगवान व बेडूला के ग्रामीणों ने भी अपने क्षेत्र पंचायत की सदस्य संगीता देवी को निर्विरोध बनाया गया है वही क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता देवी द्वारा समस्त ग्रामवासियो व क्षेत्र वासियों का उन्हें निर्विरोध सदस्य बनने पर आभार व्यक्त किया साथ ही सदस्य संगीता देवी ने कहा कि जिस प्रकार से समस्त ग्रामवासियो द्वारा उन पर भरोसा किया गया व उस भरोसा पर हमेशा कायम रहेगी साथ ही क्षेत्र व गावं के विकास के लिए हमेशा आगे रहेगी इस अवसर पर समस्त क्षेत्र व गांव वासियों ने उन्हें फूल मालाओं के साथ बधाई दी