बाबा बाणासुर की धरती लमगोंडी से क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष बगवाडी निर्विरोध चुने गये ग्यारह सौ मतदाताओं का मिला पूरा समर्थन

बाबा बाणासुर की धरती लमगोंडी से क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष बगवाडी निर्विरोध चुने गये ग्यारह सौ मतदाताओं का मिला पूरा समर्थन
हरीश चन्द्र
खबर है रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे आगामी 24 जुलाई को त्रिस्तीय पंचायत चुनाव होने है ऐसे में बता दे कि इस बार के पंचायती चुनाव में केदारघाटी में ज्यादातर क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों को ग्रामीणों द्वारा निर्विरोध बनाया जा रहा है वही क्षेत्र पंचायत लमगोंडी के समस्त ग्रामीणों व ग्यारह सौ मतदाताओं द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष बगवाडी को निर्विरोध चुनने पर क्षेत्र व गावं की एकता का परिचय दिखाई दिया वही क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष बगवाडी ने बाबा बाणासुर माँ राजराजेश्वरी व भगवान क्षेत्रपाल को प्रणाम करते हुये लमगोंडी क्षेत्र व गाव के हर एक आम जनमानस का आभार व्यक्त किया है वही उन्होंने कहा कि लमगोडी ग्राम व क्षेत्र एक ऐसा गावं है जहा बाबा केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों व अनेक विविधताओं से भरा हुआ गांव है कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 1100 के मतदाताओं का गांव है ऐसे में पूरे ग्रामवासियो क्षेत्र वासियों पूर्व प्रतिनिधि गावं के गणमान्य लोगों और पंचों ने एकता के साथ मुझे निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना है व उनके भरोसे को कभी टूटने नहीं देगे सदस्य मनीष बगवाडी ने बताया कि वे हमेशा क्षेत्र व गाव में विकास कार्यो के साथ हर एक आम जनमानस के सुख व दुख और उनकी छोटी बडी समस्यों के समाधान के लिए हमेशा आगे रहेगे कहा कि उनका हमेशा एक ही प्रयास रहेगा कि व क्षेत्र व गावं में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करे और सरकार की योजनाओं को हर एक परिवार को दिलायें खासकर गरीब तपके के परिवारों को क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष बगवाडी को निर्विरोध बनने पर तीर्थ पुरोहित अजय जुगरान द्वारा भी बधाई व शोशल मिडिया पर बधाई शुभकामनाये दी गई वही जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी सुबोध बगवाडी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी जन कल्याण होस्पिटल के मालिक व डाक्टर संजय बगवाडी, एंव समस्त तीर्थ पुरोहित व ग्राम व क्षेत्र वासियों द्वारा उन्हे बधाई दी गई बता दे कि क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष बगवाडी ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद व सदन के सभी बी डी सी सदस्यों से मिलकर विकास कार्यो के साथ ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी भी पेश करेगे