उत्तराखंड
पहाड़ की नारी सब पर भारी ग्राम पचायत गिरिया के ग्रामीणों ने दिखाई एकता निर्विरोध प्रधान बनी नीमा थपलियाल

पहाड़ की नारी सब पर भारी ग्राम पचायत गिरिया के ग्रामीणों ने दिखाई एकता निर्विरोध प्रधान बनी नीमा थपलियाल
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ से आगामी 24 जुलाई को त्रिस्तीय पंचायत चुनाव होने है ऐसे में ग्राम पचायत गिरिया की जनता ने बताई एकता अपने ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद पर नीमा थपलियाल को निर्विरोध प्रधान बनाया गया।
वही प्रधान नीमा देवी ने समस्त ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया और ग्राम सभा में विकास कार्यो व गरीबों की मददत करने की हुकार लगाई इस मौके पर प्रदीप व समस्त ग्रामवासी विकासखंड ऊखीमठ में मौजूद रहें।