उत्तराखंड
क्षेत्र पंचायत सदस्य जालमल्ला से रेखा देवी व ग्राम प्रधान जालतल्ला से प्रदीप सिंह चुने गये निर्विरोध

क्षेत्र पंचायत सदस्य जालमल्ला से रेखा देवी व ग्राम प्रधान जालतल्ला से प्रदीप सिंह चुने गये निर्विरोध
हरीश चन्द्र
खबर है कालीमठ घाटी से आपको बता दें कि शनिवार को विकासखंड ऊखीमठ में ग्राम पंचायत जालतल्ला व क्षेत्र पंचायत जालमल्ला के ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान जालतल्ला से प्रदीप सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य जालतल्ला से रेखा देवी को निर्विरोध चुना गया।
वही दोनो प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया गया साथ ही दोनों प्रत्याशियों द्वारा ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत में आने वाले समय में विकास कार्यो को करने का दावा पेश किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत जालमल्ला व जालतल्ला के ग्रामीण मौजूद रहे।