पहाड की बहू ने किया नामंकन जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी पेश कर ली हेमलता बैरवाण ने भीरी वार्ड नम्बर 12 से चुनाव लड रही है

पहाड की बहू ने किया नामंकन जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी पेश कर ली हेमलता बैरवाण ने भीरी वार्ड नम्बर 12 से चुनाव लड रही है
हरीश चन्द्र
खबर है भीरी से आपको बता दे कि आगामी 24 जुलाई को उत्तराखंड में त्रिस्तीय चुनाव होने है ऐसे में जिला पंचायत भीरी से हेमलता बैरवाण ने जिला पंचायत सदस्य हेतु अपना नामंकन कर लिया है।
आपको बता दे कि जिला पंचायत प्रत्याशी हेमलता बैरवाण एक पढी लिखी व कर्मठ प्रत्याशी है उनके द्वारा विगत 9 सालों से सेवा इंटरनेशनल में काम किया जा रहा है साथ ही व क्षेत्र की महिलाओ व बेटियों के साथ जुडी हुई है यही नही उनके द्वारा क्षेत्र में समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्त्ता के रुप में कार्य किया जा रहा है।
वही जिला पंचायत प्रत्याशी हेमलता वैरवाण ने कहा कि उनका हमेशा एक ही प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में विकास हो और हर आमजनमान की समस्या का समाधान हो वही हेमलता वैरवाण के पति सुभाष चन्द्र भी एक समाजिक कार्यकर्त्ता है जो क्षेत्र मे लगातार समाजसेवी कर रहे है।