उत्तराखंड

उत्तराखंड व रूद्रप्रयाग जिले के बेटे अतुल कुमार ने रचा इतिहास, IIT मद्रास में MSc गणित के लिए हुआ चयन 

उत्तराखंड व रूद्रप्रयाग जिले के बेटे अतुल कुमार ने रचा इतिहास, IIT मद्रास में MSc गणित के लिए हुआ चयन

हरीश चन्द्र

खबर है उत्तराखंड रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दे कि बसुकेदार तहसील व ग्राम बीरों देवल के मूल निवासी अतुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश लाल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और गर्व का क्षण सामने आया है।

बता दे रुद्रप्रयाग व तहसील बसुकेदार के निवासी अतुल कुमार ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में M.Sc. गणित में प्रवेश पाकर रुद्रप्रयाग व उत्तराखंड के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है वही अतुल ने IIT JAM 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 649 प्राप्त की और देश के टॉप विज्ञान संस्थानों में से एक IIT मद्रास में वे चयनित हुए है।

गौरतलब है कि IIT मद्रास को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो इसे देश का सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थान बनाता है।यही नही उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के एक सरकारी विद्यालय से प्राप्त की साथ ही उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज बसुकेदार से 10वीं कक्षा में 94.8% अंक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य में 17वीं रैंक, और 12वीं कक्षा में 92.8% अंकों के साथ राज्य में 21वीं रैंक प्राप्त की। बता दे कि अतुल कुमार वर्तमान में वे हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से B.Sc. अंतिम वर्ष के छात्र रहे हैं वही उनके चयन पर परिवार, शिक्षकों और गांव वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

वही उनके माता-पिता ने बताया कि “अतुल कुमार ने बचपन से ही पढ़ाई में रुचि दिखाई है, और आज उसका यह सपना साकार हुआ है। यही नही आपको बता दे कि अतुल कुमार एक गरीब परिवार का लडका है जिनके द्वारा केदारनाथ धाम में अभी भी घोडे खच्चर चलाये जातें है साथ ही वे खुद केदारनाथ धाम में पढाई के साथ घोडे खच्चर चलाते है।

बता दे कि अतुल कुमार की आर्थिक स्थिति सही न होने से वें केदारनाथ धाम में घोडे खच्चर चलाते है उनकी इन उपलब्धि को देखते हुये अभी तक न किसी जनप्रतिनिधि व सरकार और शाशन प्रशासन ने उनकी कोई भी मददत नहीं की है बता दे कि अतुल कुमार एक होनहार छात्र है जो आगे जाकर युवाओं व गरीब तपके के लडको की एक सीख बन सकते है

 

बताया जा रहा है कि अतुल की IIT मद्रास में आधिकारिक जॉइनिंग जुलाई माह के अंत में होने वाली है, जिसके बाद वे देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान में अपने नए शैक्षणिक सफर की शुरुआत करेंगे।

 

यह उपलब्धि न केवल अतुल की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button