हल्दुचौड दीना ग्रामसभा से प्रधान पद पर लक्ष्मी खोलिया ने किया नामांकन

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्दुचौड दीना ग्रामसभा से प्रधान पद पर लक्ष्मी खोलिया ने नामांकन किया। नशामुक्त ग्रामसभा बनाने का लिया संकल्प।
यहां आज नामांकन के अवसर पर लक्ष्मी खोलिया ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज के लिए कार्य करना अति आवश्यक है ।
उन्होंने कहा कि चुनाव में घर परिवार बचाना है ग्राम सभा को नशा मुक्त बनाना है! क्योंकि आज लोग अनेक प्रकार के मादक नशीली पदार्थ का सेवन कर रहे हैं जिससे कि हमारा समाज हमारे युवा आज नशे के दलदल में है। उन्होंने संकल्प लेते कहां की आज हमें ग्राम सभा को नशा मुक्त बनाना है! यह सारी प्रेरणा अपने पति पूर्व प्रधान बी.डी.खोलिया के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव ग्राम सभा को प्राप्त करने से ही यह निर्णय मेरे द्वारा लिया गया।
उन्होंने कहा कि ग्रामसभा को एक आर्दश ग्रामसभा के रूप में आने वाले दिनों में विकसित करेंगे ताकि लोगों को घर बैठे मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा, युवकों के लिए फिटनेस जीम का निर्माण कर उनको जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उन्हें भरपूर मिल रहा है इसी आशीर्वाद के बलबूते वहा प्रधान पद का चुनाव जीतेगी।