उत्तराखंड

पूर्व सैनिक धर्मेश नौटियाल ने त्रियुगीनारायण वार्ड से किया निर्दलीय नामांकन

हरीश चन्द्र की रिपोर्ट

पूर्व सैनिक धर्मेश नौटियाल ने शुक्रवार को सैकडो समर्थकों के साथ किया त्रियुगीनारायण वार्ड नम्बर 01 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामंकन बता दे कि धर्मेश नौटियाल द्वारा पूर्व में देश की सेवा भी कर चुके है।

बता दे कि धर्मेश नौटियाल (पूर्व सैनिक) द्वारा
2013 केदारनाथ आपदा के बाद केदारनाथ में नीम में रहकर पुनर्निर्माण कार्य किया 22 निर्धन लड़की जिनके पापा नहीं है उनकी शादी में मदद की गई साथ ही 7 लडकियों की मेडिकल में मदद की गई।

वही 3 परिवारों की मकान बनने में मदद गई वही करीब अबतक 250 परिवार को राशन वितरण किया बता दे कि धर्मेंश नौटियाल पूर्व सैनिक द्वारा
जुलाई 2024 केदारनाथ में आई आपदा में करीब 2000 से भी ज्यादा यात्रियों को निशुल्क भोजन भी कराया गया वही 165 लडके व लड़कियों को युकाड़ा में नोकरी पर भी लगाया गया है।

ऐसे में उन्होंने ने भी त्रियुगीनारायण सीट से जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भरकर नामांकन कर दिया गया है साथ ही पूर्व सैनिक को क्षेत्र के युवाओं का साथ और जनता का समर्थन मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button