ज़मीन से जुड़ी प्रत्याशी” — नारायणी देवी का जनसेवा पर भरोसा

जिला पंचायत सदस्य पद पर भीरी वार्ड नम्बर 12 से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नारायणी देवी ने की अपनी दावेदारी पेश जमीन से जुडी है प्रत्याशी
हरीश चन्द्र
खबर है भीरी से आपको बता दे कि आगामी 2 जुलाई से उत्तराखंड में त्रिस्तीय पंचयात चुनाव के विभिन्न पदो पर नामांकन शुरु होना है ऐसे में ग्राम पंचायत डुंगर भटवाडी की पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व सामाजिक कार्यकर्त्ता नारायणी देवी ने भी अपने किये गये विकास कार्यो पर भीरी वार्ड नम्बर 12 से जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी पेश कर ली है।
अगर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व सामाजिक कार्यकर्त्ता नारयणी देवी की बात करे तो व पिछले 5 साल क्षेत्र पंचयात सदस्य बष्टी से रह चुकी है साथ ही विगत 10 सालो से क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्त्ता के रुप में क्षेत्र की समाजसेवी कर रही है बता दे कि पूर्व क्षेत्र पंचायत द्वारा विगत 10 सालों मे क्षेत्र के युवाओं व बटियों और बुजुर्गो एंव बहूओं की हर एक छोटी बडी समस्या का समाधान व परेशानी को दूर करने में सबसे आगे रही है।
वही पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व सामाजिक कार्यकर्त्ता नारायणी देवी ने बताया कि उनके द्वारा विगत 10 सालो से क्षेत्र के ग्रामीणों की मददत की जा रही है जिसमें किसी बेटियों के नंदा गौरा योजनाओं का लाभ हो बुजुर्गो की वृद्धा पेनशन, विधवा पेनशन, विकलांग पेनशन और क्षेत्र में जो गरीब व बीमार व्यक्ति है. उनके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ देने में सामाजिक कार्यकर्त्ता व पूर्व क्षेत्र पंचयात सदस्य का अहम योगदान रहता है उन्होंने कहा कि व जमीन से जुडी नारी है जिनको सभी वर्गो का ध्यान व ख्याल रहता है जिसपर व काम भी करती है कहा कि उनका हमेशा से एक ही प्रयास रहा है कि क्षेत्र का विकास और गरीबों व हर एक आम जनमानस की सहायता करना बता दे कि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नारायणी देवी महिलाओं के बीच से जुडी हुई है।
ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या जिस तरह से अभी तक नारायणी देवी को क्षेत्र का साथ और प्यार मिला है वेसा आगे भी बना रहेगा यह अभी समय के गर्व में छुपा है वही 3 जुलाई को करेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अपना नामांकन जिला पंचायत सदस्य के लिये