सबसे बडा अगर दुनिया मे रिश्ता है, तो व है मां बेटी : भीमबली में पुलिस ने कराया मां-बेटी का मिलन

सबसे बडा अगर दुनिया मे रिस्ता है तो व है मां बेटी भीमबली में पुलिस ने कराया मां-बेटी का मिलन।
हरीश चन्द्र
केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा के दौरान अपनी मां से बिछड़ गयी थी बिटिया।
प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग में अक्सर परिजन आपस में बिछड़ जा रहे हैं। इन बिछड़ों को सकुशल ढंग से मिलाये जाने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से निरन्तर आपसी समन्वय के साथ कर्तव्य निर्वहन किया जा रहा है। केदारनाथ धाम के दर्शनों के उपरान्त वापस जाते समय कुमारी निष्ठा निवासी हल्द्वानी, उत्तराखण्ड जो कि अपनी मां से पैदल रास्ते में बिछड़ गयी थी। परिजनों के स्तर से बालिका को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया परन्तु वे अपनी बालिका से नहीं मिल पाये। इस सम्बन्ध में उन्होने स्थानीय पुलिस से मदद ली। चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह रावत के अथक प्रयासों से उक्त बालिका को ढूंढकर उनकी मां से मिलवाया गया। अपनी बिटिया से मिलकर मां ने पुलिस का आभार प्रकट करते हुए अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया गया।