उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

उत्तराखंड कांग्रेस से इस वक्त की बड़ी ख़बर! हरीश रावत की बढ़ी मुश्किलें

Big news of this time from Uttarakhand Congress! Harish Rawat's troubles increased

हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लिए प्रत्याशी वो सब कुछ कर रहे हैं जिससे उनके मतदाता प्रभावित हों। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए पार्टियों ने नामांकन करने के बाद प्रत्याशियों ने अपने प्रचार के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया है।

इस बार प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अपने-अपने अंदाज में जनता के बीच पहुंच रहे हैं। कांग्रेस-भाजपा या अन्य किसी भी दल की पार्टी अपने बड़े नेताओं के कार्यक्रमों को लेकर उत्तराखंड में कसरत कर रही है। चुनाव मैदान में उम्मीदवार उतारने के बाद अब सियासी दलों की ओर से चुनावी वायदों की बयार बहने लगी है।

BJP से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर! पवन चौहान ने किया बड़ा ऐलान

वहीं वीवीआइपी हो चुकी लालकुआं सीट पर कांग्रेस की डैमेज कंट्रोल की कोशिश सफल होती नहीं दिख रही है। टिकट मिलने और फिर छिनने पर निर्दलीय मैदान में कूदीं संध्या डालाकोटी को मनाने की कोशिश जारी है। रविवार को पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी आवास पर पहुंचे, लेकिन बात नहीं बन सकी। फिलहाल वह मैदान में डटी हुई हैं। यहाँ हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं।

यह भी देखें👇👇👇

आपको बता दें की कांग्रेस से टिकट होने और फिर हरदा के लिए कटने के बाद संध्या जनता के सामने फूट – फूट कर रोईं थी जिससे जनता की सिंपैथी संध्या के साथ जुड़ रही है।पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी को पहले लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिल गया था, मगर दूसरे ही दिन इस सीट से पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को मैदान में उतार दिया गया। इससे नाराज संध्या ने निर्दलीय ताल ठोंक रखी है, नामांकन भी करा लिया है।

यह भी देखें👇👇👇

31 जनवरी को नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले यानी रविवार को कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी गौलापार आवास पर संध्या को मनाने पहुंचे। उनके समर्थकों से बातचीत की, लेकिन बात नहीं बनी। संध्या के पति किरन डालाकोटी का कहना है कि चुनाव लडऩे को लेकर बात काफी आगे तक बढ़ चुकी है।

वहीं रामनगर में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजय नेगी को मनाने की कोशिश नहीं नजर आई। रामनगर में संजय नेगी और किच्छा सीट पर पर हरीश पनेरू नामांकन के बाद से मैदान में डटे हुए हैं। जबकि सितारगंज सीट से नारायण पाल ने बसपा के टिकट पर नामांकन कराया है। लालकुआं में संध्या को मनाने के लिए पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी पहुंचे,लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button