लालकुआं में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कड़ी, पुलिस व अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा माहौल बन गया है, जिसमें दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ बम बरसा करने से नहीं चूक रहे हैं। पाकिस्तान से हो रहे जबरदस्त तनाव के बीच लालकुआं पुलिस ने देर शाम सशस्त्र सुरक्षा बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित कई सार्वजनिक स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप शिखा अग्रवाल और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने देर शाम लालकुआं नगर में फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोतवाली से चले पुलिस के जवान पूरे शहर में घूमते रहे, इस दौरान उन्होंने तहसील तिराहा, स्टेशन तिराहा, रेलवे स्टेशन, कोतवाली चौराहा, गौला रोड और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ-साथ रेस्टोरेंट और ढाबों की जांच की। साथ ही सार्वजनिक स्थलों में अधिक भीड़ नहीं होने दी, लोगों को तितर- बितर करते हुए पुलिस ने क्षेत्र वासियों से सतर्क रहने की अपील भी की।