अनियमितता पाए जाने पर सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान सील, निलंबन की संस्तुति

अनियमितता पाए जाने पर सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान सील, निलंबन की संस्तुति
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं। पूर्ति विभाग द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में अनियमितता पाए जाने पर एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर जिलाधिकारी को निलंबन हेतू जाँच रिपोर्ट प्रेषित की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य पूर्ति निरीक्षक लालकुआं मोहित कठायत द्वारा नियमित रूप से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान न खोलने की निरंतर आ रही शिकायत पर लालकुआं के बजरी कंपनी क्षेत्र में सस्ता गल्ला विक्रेता ह्रदयेश शर्मा की दुकान का औचिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान दुकान बंद पाई गई, दूरभाष से विक्रेता से बात करने पर उनके द्वारा स्वास्थ्य खराब होने की बात बताई गई, विक्रेता द्वारा अपने प्रतिनिधि को भेजकर दुकान का निरीक्षण करवाया, जिस पर खाद्य पूर्ति निरीक्षक द्वारा बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता ह्रदयेश शर्मा द्वारा अनियमिततायें बरतने व जांच में उपस्थित न होने पर सील कर उचित दर की दुकान के निलंबन की संस्तुति करते हुए जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है, तथा इस दुकान से सम्बन्धित सभी उपभोक्ताओं एवं राशन कार्ड धारकों को समीरुद्दिन, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता हाथीखाना से सम्बद्व कर दिया गया है।
खाद्य पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने कहा कि सभी सरकारी राशन विक्रेतागण राशन वितरण में कोताही न बरते अन्यथा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।