अजीबोगरीब चोरी की घटना को पुलिस ने तोड़फोड़ में किया दर्ज”अब पीड़ित ने पुलिस कप्तान से लगाई गुहार”दो दिन पहले ही कर चुका है एसपी सिटी से मुलाकात”पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

अजीबोगरीब चोरी की घटना को पुलिस ने तोड़फोड़ में किया दर्ज”अब पीड़ित ने पुलिस कप्तान से लगाई गुहार”दो दिन पहले ही कर चुका है एसपी सिटी से मुलाकात”पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित विकासपुरी नम्बर द्वितीय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक सप्ताह पूर्व बैंक्वेट हॉल में हुई हजारों के सामान की चोरी की घटना को पुलिस ने मामुली सी घटना बताते हुए उसे तोड़फोड़ के मुकदमा में तबदील कर दिया।जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही एवं मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाते मामले की शिकायत एसपी सिटी से की। एसपी सिटी के निर्देश के बाद अब पुलिस मुकदमे में चोरी की धाराएं बढ़ाने की बात कर रही है। फिलहाल पूरे मामले में पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वही इसी को लेकर पुलिस के प्रति चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।
इधर मामले की अधिक जानकारी देते हुए बिन्दुखत्ता विकासपुरी नम्बर द्वितीय निवासी विजय देवराड़ी पुत्र भवानी दत्त देवराड़ी ने बताया कि विकासपुरी नम्बर द्वितीय स्थित उसके देवभूमि नामक बैंक्वेट हाॅल में बीती 22 मार्च की रात्रि कुछ अज्ञात लोगों ने बैंक्वेट हाॅल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए बैकट हाॅल में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा पानी की मोटरमाशीनों सहित अन्य सामान चुराकर लें गये इसके अलावा चोरों ने उक्त बैंक्वेट हॉल में जमकर तोड़फोड़ की जिसमें उसका काफी नुक़सान हुआ है उसने बताया कि घटना का पता उसके पड़ोसियों द्वारा शोर मचाने से चला जब पड़ोसियों ने बताया कि कुछ चोर बैकट हाॅल में घुस आयें है। जिसके बाद उसने बैकट हाॅल में देखा कि हाॅल का सभी सामान बिखरा और टूटा हुआ है। साथ ही बैंक्वेट हॉल में लगे आधा दर्जन से अधिक बेशकीमती सीसीटीवी और डीबीआर तथा अन्य सामान गायब हैं वहीं बैंक्वेट हॉल में लगी बडी पानी की मोटर माशीनें भी चुराकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि घटना की तुरंत सूचना उसके द्वारा 112 में दी गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर चोरों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। पीड़ित ने बताया जब वह चोरी की घटना की तहरीर लेकर पुलिस में गया तो पुलिस ने उसकी तहरीर ना लेते हुए दूसरी तहरीर वह लिखवा दी। जिसमें पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज ना करते तोड़फोड़ में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी अज्ञात लोगों ने हाॅल में घुसने की कोशिश की थी। बीती शनिवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने पानी की टंकी को तोड़ डाला। और लगे सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य चुराकर ले गए पीड़ित के अनुसार कुछ व्यक्ति साजिश के तहत उसके बैकट हाॅल को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं पुलिस द्वारा पूरे मामले में बरती गई लापरवाही तथा लीपापोती को लेकर पीड़ित में भारी आक्रोश है। इधर पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही तथा मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाते मामले की शिकायत एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्य से की है। एसपी सिटी के निर्देश के बाद अब पुलिस मुकदमे में चोरी की धाराएं बढ़ाने की बात कर रही है।
इधर पीड़ित ने पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। उसने कहा कि वह जल्द ही उक्त मामले के खुलासे को लेकर नैनीताल एसएसपी से मिलेगा और पूरे मामले की जानकारी उन्हें देगा। उसने पुलिस पर लापरवाही तथा मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया है।