वेतन विसंगति समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं के समाधान को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिले मातृ शिशु परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी

वेतन विसंगति समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं के समाधान को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिले मातृ शिशु परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। देहरादून
मातृ शिशु परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने समानकार्य,समान पद ओर समान विभाग होने के बावजूद वेतन विसंगतियों को लेकर सूबे के मुख्य मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री समेत स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर अविलंब वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने की गुहार लगाई है।
स्वस्थ सचिव को दिए गए ज्ञापन में हवाला दिया गया है कि समान विभाग में 2014 के उपरांत नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर नियुक्त कर्मियों को दो हजार ग्रेड पे जबकि पूर्व में तैनात कर्मियों को 28सौ ग्रेड पे दिया जा रहा है जो कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39(डी) समान पारिश्रमिक अधिनियम का उल्लंघन भी है।
स्वास्थ्य कार्यकर्तियों ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से 2014 के उपरांत नियुक्त ओर दुर्गम से अति दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रही स्वास्थ्य कार्यकर्तियों की उक्त ज्वलंत समस्या के उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप कर समाधान किए जाने की गुहार लगाई है।
ज्ञापन में भगवती नबियाल अंबिका नबियाल समेत तमाम महिला कर्मियों के हस्ताक्षर हैं।