अनुकूल निवेश सफल उद्यमी की पहली शर्त: डॉ राजपाल

अनुकूल निवेश सफल उद्यमी की पहली शर्त: डॉ राजपाल
रिपोर्ट विनोद गंगोटी।
सफल उद्यमी बनने के लिए अनुकूल निवेश (ऑप्टिमम इन्वेस्टमेंट) करना आवश्यक शर्त है। उद्यम पर अधिक या कम निवेश आपके उत्साह को तोड़ सकता है इस प्रकार के खतरों से बचने के लिए उद्यम क्षेत्र और संभावित उपभोक्ताओं पर शोध आवश्यक है यह विचार देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक डॉ राजपाल रावत ने व्यक्त किये।
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने उत्तराखंड शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में “मेरी योजना”मार्गदर्शिका की जानकारी भी छात्रों से साझा की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विशेषज्ञ प्रशिक्षक डॉक्टर जितेंद्र नौटियाल ने’ रचनात्मक लेखन में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर भाता, आता,एवं चाहता के फॉर्मूले पर लेखन के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
भाता से आशय यह है कि जो विषय वस्तु आपको अच्छी लगे उस पर लेखन करें। आता से अर्थ जिस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ हो उस पर लेखन करें तथा चाहता से अर्थ श्रोता, दर्शक,अथवा पाठक की पसंद अथवा चाहत से है। उन्होंने बताया कि लेखन के यह गुर आपको रोजगार प्रदान कर सकते हैं।
इससे पूर्व देवभूमि उद्यमिता की ओर से शिशुपाल रावत ने डॉ राजपाल रावत तथा डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने जितेंद्र नौटियाल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उद्यमिता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय मेहर ने विशेषज्ञों एवं सभी उपस्थित प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ नताशा एवं छायाकार विशाल त्यागी विशेष रूप से मौजूद रहे।