उत्तराखंड
एन यू जे आई के नगर अध्यक्ष मुकेश एवं महमंत्री धर्मेंद्र को चुना

एन यू जे आई के नगर अध्यक्ष मुकेश एवं महमंत्री धर्मेंद्र को चुना
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआँ ( नैनीताल)
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तराखंड नगर इकाई का गठन किया गया। जिसमें मुकेश कुमार को नगर अध्यक्ष एवं धर्मेंद्र आर्य को नगर महामंत्री मनोनीत किया गया है। एन यू जे आई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडेय के दिशा निर्देश पर प्रदेश सचिव प्रमोद बमेठा के निर्देशन पर लालकुआं इकाई का गठन करते हुए इकाई की जिम्मेदारी बतौर अध्यक्ष मुकेश कुमार और महामंत्री धमेंद्र आर्य को सौंपी गई।
इस दौरान इस दौरान प्रदेश सचिव प्रमोद बमेठा, वरिष्ठ सदस्य भुवन प्रसाद, दिनेश पांडे, विनोद अग्रवाल,राम सागर यादव,मजाहिर खां, गौरव गुप्ता ,सोनू बत्रा , दनीश वसीम, जफर अंसारी, सुनील कुमार, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे