विभागीय परिषद के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित।

विभागीय परिषद के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित।
रिपोर्टर विनोद गंगोटी।
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पर्यटन अध्ययन विभाग की विभागीय परिषद के अंतर्गत विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रिया चौहान को अध्यक्ष, केशव पयाल को सचिव और धीरेंद्र को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। साथ ही विभिन्न कक्षा प्रतिनिधि भी नियुक्त किए गए। विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रिया चौहान प्रथम, आकाश चमोली द्वितीय और केशव पयाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रिया चौहान ने प्रथम, अमन रावत ने द्वितीय एवं धीरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर उमेश मैठाणी ने कहा की पर्यटन उद्योग में रोजगार सृजन के अपार अवसर हैं। छात्र नवोन्मेष के जरिए पर्यटन व्यवसाय में आय सृजन के नए रास्ते तलाशने का प्रयास करें। पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय महर ने विभागीय परिषद के अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम का संचालन विभाग के प्राध्यापक डॉ0 विजय प्रकाश भट्ट ने किया। इस अवसर पर डॉ0 विक्रम बर्थवाल, डॉ0 मनोज, डॉ0 हिमांशु, विशाल त्यागी, शिशुपाल, अजय, आकाश चमोली, सोहन, आशीष सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।