उत्तराखंड
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर CBI की छापेमारी, दो लोग हिरासत में

CBI raids Kathgodam railway station, two people detained
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रविवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।
सीबीआई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी के दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया, और कई अधिकारी सतर्क हो गए। हालांकि, अब तक सीबीआई की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।