
देहरादून- देहरादून के कई विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग व्यक्तियों को अपने मतदान का प्रयोग किए जाने के उद्देश्य से जनजागरुक अभियान चलाया गया। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशाशन पूरी तरह तैयारीयों में जुटा है, जिसके चलते देहरादून जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए थे।
ब्रेकिंग देहरादून: हरदा और हरक की मुलाकात से राजनीति में हलचल
देहरादून जिले के विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग से मीनाक्षी उपाध्याय, पंचायती राज विभाग से जुल्फिकार हुसैन, ख्वाहिश गुप्ता आदि के सहयोग से राजपुर, केंट व धर्मपुर विधानसभा के दिव्यांग व्यक्तियों के साथ-साथ रथ यात्रा से सभी को अपने मत का प्रयोग अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित किया गया, इसके साथ ही जिन लोगों के मतदाता कार्ड नहीं बने हैं, उनको भी शीघ्र मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए जागरुक किया गया।