चौकी प्रभारी रीमा, FST की संयुक्त टीम द्वारा 100 लीटर लाहन नष्ट

चौकी रीमा/ रिपोर्ट दीपक जोशी: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार* आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 बागेश्वर को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये हैं।
ब्रेकिंग: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट! ये नाम गायब…
उक्त क्रम में आज दिनांकः 19-01-2022 को *उ0नि0 प्रहलाद सिंह, चौकी प्रभारी रीमा द्वारा पुलिस एवं एफ0एस0टी0 टीम के साथ* चौकी क्षेत्रान्तर्गत कच्ची शराब की रोकथाम हेतु संभावित स्थानों पर दबिश/तलाश की गई। इस दौरान ग्राम बेकुड़ी क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने हेतु रखे गये 100 लीटर लाहन बरामद की गई। जिसे संयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया।
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड BJP को झटका! तो क्या चुनाव नहीं लड़ेंगे त्रिवेंद्र
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- उ0नि0 प्रहलाद सिंह, चौकी प्रभारी रीमा।
2- आ0चा0 नैन राम।
*एफ0एस0टी0 टीमः-*
1- हेमन्त कनवाल, वन दरोगा।
2- आरक्षी सुन्दर गिरी।