कांग्रेस नेता रामबाबू मिश्रा ने उठाई नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण की मांग, बोले लडूंगा सड़क से लेकर न्यायालय तक पूरी लड़ाई

कांग्रेस नेता रामबाबू मिश्रा ने उठाई नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण की मांग, बोले लडूंगा सड़क से लेकर न्यायालय तक पूरी लड़ाई।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआ नगर पंचायत सीमा के विस्तारीकरण कि एक बार फिर क्षेत्र के कद्दावर नेता एंव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने मांग उठाई है, उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों से चल रहे धीमी गति से विकास कार्यों पर भाजपा सरकार की नाकामी बताया और कहा कि नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण कराने की बात को लेकर वे अपने स्टैंड पर आज भी कायम है इसके लिए चाहे उन्हें न्यायालय क्यों ना जाना पड़े जिसके वह तैयार है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का सीमा विस्तारीकरण हो जाने से कई मलिन बस्तियों के हजारों लोगों को भी विकास की योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा मुलभुत सुविधाएं से वंछित नही होना पडेगा।
उन्होंने कहा कि जब वह नगर पंचायत के चैयरमेन थे तब उनके द्वारा प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया भी गया लेकिन उनके हटते ही विस्तारीकरण पर पूरी तरह से कार्य नहीं हो सका तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर अनदेखी की है उन्होंने कहा कि जल्द ही सीमा विस्तार की मांग को लेकर वह सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे।
यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में क्षेत्र के कद्दावर नेता एंव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि नगर में पिछले 8 वर्षों से विकास कार्यों की रफ्तार थमी है उन्होंने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों की बदौलत लालकुआँ में विकास कार्य रूके हुऐ है तथा कोई भी बड़े विकास कार्य नही हो पाये है।
उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ खोखले वादे करती है उन्होंने कहा अगर हाथीखाना,बंगाली कालौनी, बंजरी कम्पनी सहित कई मलिन बस्तियों को नगर पंचायत में शामिल कर लिया जाता है तो इसका लाभ हजारों लोगों को मिलेगा तथा मुलभुत सुविधाओं से वंचित नही होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसलिए वह एसडीएम से लेकर नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौपेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्यायालय भी जाना पड़े तो वह जाएगें और नगर पंचायत का विस्तारीकरण कराकर ही दम लेंगे।