Uncategorized

गौला खनन विवाद: स्टोन क्रशर रेट को लेकर खनन व्यवसायियों का आंदोलन जारी

गौला खनन विवाद: स्टोन क्रशर रेट को लेकर खनन व्यवसायियों का आंदोलन जारी

 

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआं। स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा गौला नदी से आरबीएम के खरीद रेट कम नहीं करने से नाराज खनन व्यवसाईयों का आंदोलन आज भी जारी रहा, जबकि इंदिरानगर और आंवला चौकी गेट आज खुल गए, खनन व्यवसाईयों के अनुसार संबंधित स्टोन क्रेशरों द्वारा खरीद रेट पूर्ववत कर देने के चलते उन्होंने आज से अपनी गाड़ियां चलानी शुरू कर दी है।
गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की बैठक मोटाहल्दू में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शांतिपुरी स्टोन क्रेशर और हल्दूचौड़ के एक स्टोन क्रशर में जो गाड़ियां चलती है वह गाड़ियां आज से पुनः चलेंगी। क्योंकि शांतिपुरी और हल्दूचौड़ के क्रेशर के रेट कम नहीं हुए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाकी गेट बंद रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ मोटाहल्दू गेट में वहीं के एक स्टोन क्रेशर स्वामी ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से अपनी गाड़ियां गौला में डाली और खनन सामग्री भरी। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि 30 रुपये से कम रेट पर कोई भी खनन व्यवसाई गाड़ियां नहीं चलाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक ओवरलोड के खिलाफ धरना जारी रहेगा। मोटाहल्दू क्षेत्र के खनन व्यवसाईयों ने मोटाहल्दू में टेंट लगाकर दिन-रात धरना दिया जा रहा है, तथा वहां से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों को पुलिस प्रशासन से पकड़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
इसके अलावा आज इंदिरा नगर और आंवला चौकी गेट भी खोल दिए गए, पता चला है कि उक्त दोनों गेटों की गाड़ियां जिन क्रेशरों में चलती हैं उन्होंने भी अपने रेट पूर्ववत कर दिए हैं।
बैठक में ग्राम प्रधान शंकर जोशी, विपिन जोशी, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, जीवन कबडवाल, इंदर सिंह नयाल, रमेश जोशी, खीमा बलसूनी, शेखर कांडपाल, मदन उपाध्याय, बबलू मेहरा, मुकेश पाठक, सुरेश जोशी, नन्दू जोशी, नवीन पाठक,राजू चौबे, हरी शंकर, पंकज दानू, बिरेंदर दानू सहित कई वाहन स्वामि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button