रेल सप्ताह समारोह 2025: उत्कृष्ट रेलकर्मियों का सम्मान

रेल सप्ताह समारोह 2025: उत्कृष्ट रेलकर्मियों का सम्मान
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
बरेली, 05 मार्च, 2025ः रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 04 मार्च, 2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 45 रेलकर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैक मेन्टेनर, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, लिपिक, विभिन्न विभागों के निरीक्षक एवं सेक्शन इंजीनियर, चिकित्साकर्मी तथा अधिकारी सम्मिलित थे, जिनकी समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है, रेल दुर्घटनायें बचाई जा सकी हैं तथा तकनीकी सुझबूझ से अर्थिक स्वावलम्बन में बढ़ोत्तरी हुई है। अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्ड के अन्तर्गत महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने इज्जतनगर मंडल को फ्यूल सेविंग, नागरिक केन्द्रित सेवा दक्षता शील्ड एवं सर्वोत्तम लोको अनुरक्षण शील्ड प्रदान किया। सौर ऊर्जा उत्पादन शील्ड इज्जतनगर एवं वाराणसी मंडल को तथा दूर संचार कार्यकुशलता शील्ड इज्जतनगर एवं लखनऊ मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त समारोह में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने उत्कृष्ट कार्य सम्पादन के लिये मुख्यालय एवं मंडलों के 45 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर-2024‘‘ पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को व्यवस्थित स्टेशन का खिताब दिया गया। यह सम्मान मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा को दिया गया। शील्ड स्वरुप पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उन्होंने स्टेशन अधीक्षक, इज्जतनगर अभय सिंह एवं गजेन्द्र मीना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, विद्युत, लोको शेड/इज्जतनगर को मंच पर बुलाकर इस सम्मान का भागीदार बनाया।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने 69वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं एवं ‘‘स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर-2024‘‘ से सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि आप सभी के प्रयासों एवं उत्कृष्ट कार्यों से रेलवे की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है तथा रेल संरक्षा के नये मानदंड स्थापित हुये हैं।
विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2024 प्राप्त करने वाले इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सर्वश्री रणजीत सिंह ढकरवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।, इज्जतनगर; आशीष कुमार त्रिपाठी, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/इज्जतनगर; सुरेन्द्र कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर/पीलीभीत, इज्जतनगर; अमित कुमार वर्मा, जूनियर इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन), इज्जतनगर; अमित जोहरी, सी.से. इंजीनियर (सिगनल) भोजीपुरा, इज्जतनगर; समय राज मीना, तकनीशियन-।।। (अधीन सीसेइं/टीआरडी, कासगंज) इज्जतनगर; अमित कुमार गुप्ता, लोको पायलट/गुड्स, काशीपुर, इज्जतनगर; राम दयाल रैगर, ट्रेक मेंटेनर-।।(अधीन सीसेइं/रेलपथ,मथुरा छावनी), इज्जतनगर आदि उपस्थित थे।
स्टार परफॉर्मर पुरस्कार-2024 प्राप्त करने वाले इज्जतनगर मंडल के अधिकारी धनन्जय सिंह, मंडल सिगनल दूरसंचार इंजीनियर, इज्जतनगर उपस्थित थे।