डोईवाला: निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी के कार्यलय का हुआ उद्घाटन

डोईवाला (आशीष यादव):- उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव का आगाज होती सभी राजनीतिक दलों ने जहां कमर कसी तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी जहां चुनाव जीतने के लिए हर भरसक प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा से नाराज हुवे निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।
डोईवाला के थानों व भोगपुर ग्राम सभा में आज निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन हुआ जहाँ जितेंद्र नेगी के समर्थकों ने कहा कि इस बार भाजपा ने जितेंद्र नेगी को मैदान में नही उतारा, जबकि जितेंद्र नेगी भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे। पर उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया, जिस वजह से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जितेंद्र नेगी डोईवाला से चुनाव मैदान में उतरे हैं, ओर वह चुनाव जीतकर डोईवाला के विधायक भी बनेंगे।