ब्रेकिंग: आज देहरादून में ट्रैफिक रूट देखकर निकले बाहर

देहरादून: राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज शपथ लेने जा रहे हैं। इसके मद्देनजर परेड ग्राउंड में शपथ को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी परेड मैदान में शपथ लेंगे. इसके लिए भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वीवीआईपी आवागमन को देखते हुए शपथ समारोह स्थल परेड ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से विरोध जोन में तब्दील कर दिया गया है।
बुधवार दोपहर 2 बजे से होने वाले मुख्यमंत्री शपथ समारोह के दृष्टिगत परेड मैदान, लैंसडाउन चौक, कनक चौक, बुद्धा चौक, सर्वे चौक और पैसिफिक चौक जैसे इलाके को भारी वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जीरो जोन में रखा गया है।
इतना ही नहीं, शपथ समारोह के चलते देहरादून शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भी रूट डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था बदली गई है। दूसरी तरफ हरिद्वार, रुड़की, चकराता, हिमाचल, मसूरी और ऋषिकेश जैसे इलाकों से शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही पार्किंग को लेकर विशेष स्थान चिन्हित किए गए। वहीं वीवीआईपी आवागमन के चलते देहरादून के अलग-अलग नेशनल हाईवे से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
Breaking: जानें उत्तराखंड पुलिस ग्रेड पे पर क्या बोले CM धामी
उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी के लिए ये सिर्फ मुख्यमंत्री की शपथ नहीं बल्कि 2024 का आगाज भी होगा। पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा। खास बात ये है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी के लिए ये सिर्फ मुख्यमंत्री की शपथ नहीं बल्कि 2024 का आगाज भी होगा।
यह भी देखें वीडियो