उत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड के युवाओं को CM धामी का संदेश! पढ़ें पूरी खबर

CM Dhami's message to the youth of Uttarakhand! read full news

CM Dhami’s message to the youth of Uttarakhand! read full news

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, उत्तराखंड में रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को संदेश देते हुए भविष्य में पारदर्शी परीक्षाएं कराने की बात कही है। यही नहीं जल्द ही उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करते हुए समय बद्ध तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने का आश्वासन भी दिया है।

राशन कार्ड धारकों पर सरकार का बड़ा अपडेट! 2.4 करोड़ कार्ड रद्द

मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से कहा कि अब भर्ती परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी। सरकार ने जो निर्णय लिया है, उस पर सरकार खरा उतरने जा रही है। ऐसे में अक्टूबर माह से भर्ती परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

लालकुआं बड़ी खबर! PWD गेस्ट की एक मंजिला बिल्डिंग गिरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अक्टूबर माह तक विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही भर्ती परीक्षाएं (recruitment examinations) शुरू हो जाएंगी और दिसंबर माह तक भर्ती परीक्षाओं का खत्म होने का कैलेंडर भी जारी हो जाएगा। अब राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो पाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि अब भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी भी तरह की कोई धांधली नहीं होगी।

बड़ी खबर उत्तराखंड: माॅर्निंग वाॅक पर निकली स्वास्थ्य महानिदेशक का हुआ एक्सीडेंट! भर्ती

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाए हैं। ऐसे में अगर इस तरीके और भ्रष्टाचार पाए जाते हैं तो फिर से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

यह कार्रवाई उन अपराधियों के लिए एक नजीर होगी, जो इस तरीके से भ्रष्टाचार करते हैं और युवाओं के साथ धोखाधड़ी करते हैं। उन्होंने युवाओं से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जिसमें योग्यता होगी, वह ही अब नौकरी पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button