
Uttarkashi: Rain in the mountains! Many routes blocked! Here the debris fell on the bus
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: उत्तराखंड के उत्तरकाशी बड़कोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक और जहां उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है तो, वहीं भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
ब्रेकिंग: दून SSP ने आधा दर्जन चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर
बड़कोट तहसील के अंतर्गत कुर्सील मोटर मार्ग पर मलबा गिर गया। बताया जा रहा है भारी बारिश के कारण पहाड़ खिसक कर सड़क पर आ गिरा। जिसके चलते वहां से गुजर रही बस मलबे में फंस गई।
उत्तरकाशी: आसमान से बरसी आफत! नदी में बहे ATM और दुकानें
ऐसे में बड़ी खबर बड़कोट से सामने आ रही है, जहां बड़कोट तहसील के अंतर्गत कुर्सी मोटर मार्ग पर एक बस पर मलबा गिर गया, जिसके चलते जान बाल-बाल बच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस मलबे में फंसी हुई है जिसको बाहर निकाला जा रहा है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट! रहिए सतर्क
आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी (PWD) की सड़कें पहले भी कई बार बंद हो चुकी हैं। बताते चलें किब्रिडकुल की सड़कें भारी बारिश के चलते मलवा आने के कारण बाधित हो गई हैं। ऐसे में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं Pmjsy की सड़कें भी बाधित है। हालांकि इस को सुचारू करने के लिए विभाग जुटा हुआ है।
विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें/- 9557782074