उत्तराखंड: पुलिस ने 11 जुआरियों को लिया हिरासत में! 39.870 रु. बरामद

लालकुआं बिंदुखतां से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सट्टा बाजार एवं जुआ के अभियान प्रचलित है। बिंदुखतां गांधीनगर गोविंद राम आर्य के मकान के आगे खेल रहे 11 जुआरी सभी को हिरासत में लिया है। जुआ खेलते वक्त मौके से 39.870 रुपए बरामद सभी 11 जुआरियों का जुआ एक्ट के तहत किया चालान किया गया।
दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस को बार-बार सूचना मिलती है कि क्षेत्र में इस जगह जुआ और सट्टा चल रहा है। लगातार चौकी हाट कालिका मंदिर बिंदुखतां की तरफ से जुआ खेलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई और पकड़ने का अभियान जारी है। जब भी इस तरीके के आरोपियों को पुलिस पकड़ती है उसके तुरंत बाद ही इनको छुड़ाने वाले की भीड़ थाने के इर्द-गिर्द नजर आती है।
1 सप्ताह के अंदर बिंदुखतां चौकी की तरफ से कई जुआरियों को पकड़ा और उनका जुआ एक्ट के तहत चालान भी किया गया। अभी तक जुआ खेलते हुए पकड़े गए कुल अभियुक्त 34 .इनके पास से मौके से कुल रकम बरामद हुई 75.470 रुपए ।
लालकुआं बिंदुखतां क्षेत्र के आस पास के अपराधी हुए जमीन दोष कुछ अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे जाना पड़ा और कुछ क्षेत्र छोड़ कर चले गए हैं। सूत्र
एस आई मनोज कुमार चौधरी अपराधियों को पकड़ने में मस्त गलत काम करने वाले अपराधी परास्त हुए। इन जुआरियों को पकड़ने वाली टीम में शामिल । एसएचओ . संजय कुमार . उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी चौकी प्रभारी . कांस्टेबल गंगा सिंह कांस्टेबल . कमल बिष्ट कांस्टेबल . दयाल नाथ . कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल थे।