
Dehradun: उत्तराखंड कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. एक बार फिर उत्तराखंड में बड़े कोरोना के मरीज आज 2127 नए मामले सामने एक मरीज की हुई मौत 416 मरीज आज हुए ठीक 6603 हो गए प्रदेश में एक्टिव केस
आज के आकड़ों पर एक नज़र
देहरादून में आज आए बंपर मामले 991 नए मामले देहरादून में हरिद्वार में 259 नैनीताल में 451 पौड़ी गढ़वाल में 48 पिथौरागढ़ में 30 रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी गढ़वाल में 35 उधम सिंह नगर में 189 उत्तरकाशी में 13 चंपावत में 26 चमोली में 25 बागेश्वर में चार अल्मोड़ा में 43 मामले आए सामने
उत्तराखंड में आज 2127 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज ने अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ संक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6603 पर पहुंच गई है। आज अस्पताल से 416 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. प्रदेश में मरीजोें का रिकवरी दर 94.09़% प्रतिशत है।