उत्तराखंडराजनीति

हरक, हरीश और DENNIS! हरक के बयान पर हरदा का पलटवार

हनकदार नेता हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के खिलाफ हमला बोलते हुए लगाया बड़ा आरोप

हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर डेनिस शराब को लेकर सवाल खड़े किए तो हरीश रावत ने भी पलटवार किया। उन्होंने साफ कहा कि ” सरकारों के ऊपर डेनिश प्रेम आज भी बरकरार है। उत्तराखंड में वाइन शॉप से लेकर CSD कैंटिनों में भी धड़ल्ले से #डेनिश बिक रही है। बस अंतर इतना है, 2016 की डेनिस मे #उत्तराखंडी_फलों का सार (Essence) सम्मलित था।”

उत्तराखंड राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के भाजपा छोडकर कांग्रेस जाने के बाद बयानों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। हरीश रावत के दिये गये बयान जिसमें कहा गया कि पार्टी छोडकर जाने वाले सभी नेता सार्वजनिक रूप से माफी मांगे तभी पार्टी में वापसी संभव है।

इस बयान पर राज्य सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री व हनकदार नेता हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के खिलाफ हमला बोलते हुए बड़ा आरोप भी लगाया है। मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि क्या यशपाल जी ने कहीं सार्वजनिक माफी मांगी हमने तो नहीं देखा।

माफी हरीश रावत को डेनिस नामक जहरीली शराब पिलाने के लिये जनता से मांगनी होगी। बताते चलें कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री काल में इस शराब के मुद्दे ने सरकार की खासी बदनामी भी कराई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button