
Liquor smugglers attacked villagers! The residents surrounded the CO and the Kotwal
लालकुआँरिपोर्टर :-मुकेश कुमार :- बैखोफ शराब तस्करो के हौसले इस कदर बुलन्द होते जा रहे हैं कि वो ग्रामीणों को धमकी के साथ ही अब हमलावर होते जा रहे हैं । ताजा मामला लालकुआँ कोतवाली के अन्तर्गत बेरी पड़ाव क्षेत्र का है जहां शराब तस्करी कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने लोगों पर हमला कर दिया जिसके बाद एक व्यक्ति का हाथ टूट गया जबकि दूसरे व्यक्ति के शरीर पर चोटों के निशान आए हैं।
उत्तराखंड: राशन कार्ड से जुड़ी बड़ी ख़बर
वही आज आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव करते हुए कोतवाल को ज्ञापन सौंपा जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुँचकर सीओ का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
उत्तराखंड: येलो अलर्ट! गरज चमक के साथ चल रही तेज हवाएं
जिसके बाद क्षेत्राधिकारी द्वारा ग्रामीणों को शांत करवाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए वही लोगों ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की तो आगे कड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।