उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: परवादून कांग्रेस ने उठाई गौवंश को बचाने की मांग! गौशाला में गौवंश की स्थिति गंभीर

बड़ी ख़बर: परवादून कांग्रेस ने उठाई गौवंश को बचाने की मांग! गौशाला में गौवंश की स्थिति गंभीर

Big news: Parvadoon Congress raised the demand to save the cow dynasty! The condition of cows in the Gaushala is serious.

रिपोर्टर – आशीष यादव – डोईवाला: परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने सांकरी गांव, भानियावाला में स्थित श्री कृष्ण धाम नाम से चल रही गौशाला में गौमाता की दुर्दशा पर दुख व्यक्त किया। आज उनियाल व उनके साथी गौशाला पहुंचे व निरीक्षण किया।

बड़ी ख़बर: पीएम मोदी का युवाओं को तोहफ़ा! आज देश के 71 हजार..

उन्होंने कहा कि इस गौशाला का उद्घाटन दो साल पहले हुआ था। गौशाला में करीब 700 गाय हैं मगर उनके लिए चारा बहुत कम बचा है। गौशाला के संचालक आशु अरोडा से मुलाकात कर जानकारी मिली कि गौशाला का खर्चा 25 लाख महीने का है मगर चार महीने में सिर्फ 5 लाख ही उपलब्ध हो रहे हैं। 16 कर्मचारियों का वेतन 3.5 लाख रुपये महीने है।

बड़़ी ख़बर: देहरादून में बम पड़े होने की मिली सूचना! हड़़कंप

उच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि गौशालाओं की जिम्मेदारी नगर पालिका, नगर निगम व ग्राम सभाओं की है जिसमे सरकार की और से बिजली पानी का मूल्य नहीं लिया जाएगा, मगर न्यायालय के आदेश का पालन नही किया जा रहा है।

चारधाम यात्रा-2023 : अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

पूर्व में नगर पालिका मुनि की रेती व नगर निगम ऋषिकेश से अनुबंध होने के बाद भी चारे व उपचार के लिए धनराशि समय पर आवंटित नही की गई। जिसके कारण गौमाता की हालत बहुत ही दूभर हो गई है।

Exclusive: उत्तराखंड- यहां बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या

उनियाल ने कहा कि हम चारे व उपचार की व्यवस्था के लिए डोईवाला नगरपालिका व क्षेत्रीय जनता से भी अपील करेंगे। हमारी क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार से भी मांग है कि गौमाता के चारे व उपचार के लिए उचित बजट की व्यवस्था की जाए।

इस दौरान साथ में पूर्व शिक्षक जितेंद्र कुमार,किसान कांग्रेस अध्य्क्ष उमेद बोरा व शुभम काम्बोज उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button