
BREAKING: Blow! Electricity rates increased again in the state
देहरादून:- उत्तराखंड में ऊर्जा निगम ने अगले 3 महीने के लिए बिजली की दरों में औसतन 6 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी ऊर्जा निगम द्वारा कोयले के दाम बढ़ने से फ्यूल चार्ज के नाम पर की गई है। और यह बढ़ी हुई दरें जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के बिल में लागू होंगी।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: अब सरकारी अफसर भी कब्ज़ाने लगे ज़मीन
ऊर्जा निगम के हिसाब से बीपीएल उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट दो पैसे, घरेलू उपभोक्ताओं को 5 पैसे, व्यवसायिक व सरकारी ऑफिस को 7 पैसे, निजी ट्यूबल को दो पैसे और उद्योगों को 7 पैसे, मिक्स लोड को छह पैसे, रेलवे 7 पैसे, इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को 6 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज अतिरिक्त रूप से देना होगा।
मेडिकल कॉलेज में नौकरी के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे डॉक्टर
नई दरों के हिसाब से घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली के बिल प्रति महीने 10 से ₹20 तक अतिरिक्त भार पड़ेगा।