ब्रेकिंग : ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल! IAS अफसरों के ट्रांसफर! देखें List..

Breaking: Reshuffle in bureaucracy! Transfer of IAS officers! See List..
उत्तर प्रदेश में हुए IAS ट्रांसफर…
विजय किरण आनंद बने कुम्भ के मेला अधिकारी, कंचन वर्मा नई महानिदेशक..
सुखलाल भारती : विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाये गए
उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने बुधवार रात छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया हैं । इसके तहत स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद को प्रयागराज में कुंभ मेला अधिकारी बनाया गया है.जबकि कंचन वर्मा नई महानिदेशक स्कूल शिक्षा होंगी। कंचन वर्मा अभी तक आईजी निबंधन उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थीं।
लालकुआं : पुण्यतिथि पर किया याद…
इसके अलावा विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. रूपेश कुमार को आईजी निबंधन उत्तर प्रदेश, सुखलाल भारती विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश तथा सचिव सतर्कता आयोग अनिल कुमार अब प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां के पद पर तैनात किए गए हैं।
दु:खद : (उत्तराखंड) यहां BJP नेता की एक्सीडेंट में मौत! शोक की लहर
वहीं अपर आवास आयुक्त आवास विकास परिषद उप्र डा. विपिन कुमार मिश्रा को सचिव सतर्कता आयोग के पद पर तैनात किया गया है।