उत्तराखंड

ब्रेकिंग: सेना में होगींं तीन भर्ती रैलियां! DGP से मिले मेजर जनरल

Breaking: There will be three recruitment rallies in the army! Major General met DGP

Breaking: There will be three recruitment rallies in the army! Major General met DGP…

देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, उत्तराखंड में जल्द ही भर्ती रैलियां होने वाली है। इन भर्ती रैलियों के सिलसिले में मेजर जनरल तिवारी ने आज डीजीपी अशोक कुमार से पुलिस मुख्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान उन्होंने द्वारा डीजीपी उत्तराखंड को भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली भर्ती रैलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

दु:खद : सड़क दुर्घटना में पिता की मौत! बेटी गंभीर रूप से जख्मी

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तराखण्ड के बनबसा, रानीखेत और कोटद्वार में 03 भर्ती रैलियां आयोजित होने वाली है। मेजर जरनल ने इसके बारे में डीजीपी को विस्तृत जानकारी दी हैं।

Big News : दून SSP ने दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली भर्ती रैलियों में राज्य के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से युवा बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें भर्ती रैली के दौरान भीड नियंत्रण व अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु पुलिस बल नियुक्त किया जाना आवश्यक है । डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस प्रबंधन के साथ समय से पुलिस बल की तैनाती हेतु आश्वस्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button