बड़ी ख़बर : बाढ़ के पानी से फसलें पूरी तरह बरबाद
उत्तर प्रदेश कानपुर, 23 /09/2024
बाढ़ के पानी से फसलें पूरी तरहे बरबाद
कानपुर महानगर के गंगा नदी में पानी बढ़ने से गंगा बैराज से लगभग 3 किलोमीटर बेस बनियापुर गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घर के बाहर वह खेतों में भर भर गया जिससे खेतों में लगी फैसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई वहां के लोग अपने पशुओं को भी लेकर परेशान है लोगों में गुस्सा भी है कि वहां मत मदद तो दूर देखने के लिए कोई भी नहीं आया लोग पेड़ भरने के लिए मजदूरी कर रहे हैं लेकिन मजदूरी भी नहीं मिल रही है गांव में रह रही कांति ने बताया कि उनके घर के बाहर 5 से 6 दिन से पानी भरा है लड़के को मजदूरी नहीं मिल रही है घर पानी से डूब गया है बहुत परेशानी हो रही है यहां के प्रधान भी देखने नहीं आए हैं कोई भी देखने नहीं आये है वही गांव में रहने वाली गोमती ने बताया कि जब कोई देखने नहीं आया तो मदद कौन करेगा हमलोग गरीब है रोज कमाना रोज खाना वही सहारा था जब सहारा ही नहीं रहा तो खायेंगे क्या और बच्चों को क्या खिलायें कोई नेता नहीं आया कोई भी मदद नहीं मिली दूसरी तरफ सुखरामा ने कहा यहां कोई नेता वेता नहीं आवा है हफ्ता भर से पानी भरा है अपने जानवरों को लेकर दूर बांधना पड़ रहा है किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है वहां के निवासी रमेश ने कहा कि हफ्ता भर बाढ़ आई है हमारी फासले चली गई है 4- 5 बीघा में भिंडी बाय थी वह सब चली गई हमारा नुकसान हो गया है घर में सांप बिच्छू घुस रहे हैं कुछ जानवरों को हाईवे पर बढ़े हैं सरकार सर कुछ मदद नहीं कर रही है ना कोई राशन पानी आया ना ही जानवरों के लिए चार राम अवतार ने बताया हफ्ता भर से पानी भरा हुआ है हम बीमार हो गए बड़े मुश्किल से दवा लेकर आए हैं मजदूरी मिल नहीं रही है प्रशासन से कुछ भी मदद नहीं मिल रही है ना प्रधान देखने आया ना कोई नेता नगरी आई है और बताया कि जो नुकसान हुआ है कम से कम वह तो दे दे उधर सुनीला ने बताया कि दिक्कतें तो बहुत है घर के आदमी कमाने जाएं तो खाएं घर में कुछ भी नहीं है खेत डूब गए हैं सब लोगों के खेल डूबे हुए हैं जब काम नहीं है तो खाएंगे क्या कुछ भी मदद नहीं मिल रही है और ना ही मिलेगी हम लोग चाहते हैं कि हमको भी खाने को मिले यहां कोई नहीं आया है ना प्रधान आया है ना कोई विधायक वहीं दूसरी तरफ बाढ़ नियंत्रण अधिकारी उत्तम पाल ने बताया कि गंगा नदी का जल स्तर कम होता जा रहा है हर रोज करीब 4 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है बैराज के सब गेट खोल दिए हैं जिससे कोई परेशानी ना हो पाए आज 383820 क्यूसिक पानी छोड़ा गया कल गंगा जी का जल स्थल 114.42था आज जल स्तर घटकर 114.14 हो गया है
बाइट – कांति
बाइट – रमेश
बाइट – सुनीला
बाइट – राम अवतार
बाइट – गोमती