
Doiwala: Construction of Dandi-Jheelwala road soon: Rural
रिपोर्टर- राजाराम जोशी/डोईवाला : – डांडी- झीलवाला मार्ग को लेकर स्थानीय ग्रामीण आज सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया एवं डांडी पंचायत भवन पर सांकेतिक धरना देकर मार्ग निर्माण में हो रही देरी को लेकर अपना आक्रोश जताया।
कलस्टर स्कूलों के गठन में तेजी लायें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत
प्रदर्शन में शामिल अन्य ग्रामीणों वार्ड सदस्य राजेश भट्ट, कमल राणा, दीपक डोभाल आदि ने बताया कि वे मार्ग निर्माण को लेकर पूर्व में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश एवं शासन प्रशासन के कई उच्चाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार ज्ञापन दे चुके है, लेकिन उनकी इस समस्या के निराकरण के लिए किसी ने धरातल पर अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है।
बड़ी खबर : इस विभाग में गृह जनपद में तैनाती पर मिली छूट! देखें आदेश
प्रदर्शन करने वालों में हरिप्रसाद रतूड़ी, मोहित कपरुवाण, राजेंद्र सिंह रावत, हर्ष मणि भट्ट, अनु प्रांगण, रणजीत सिंह डूंगा, सोहन सिंह पंवार, रघुवीर कृषाली, प्रियांशु सेमवाल, अखिल, सोनू बिष्ट, संजय कृषाली, अंकित त्यागी, गणेश प्रसाद रतूड़ी, विशाल सिंह रावत आनंद सिंह राणा आदि ग्रामीण शामिल थे।